केजरीवाल के दावों को झुठला था पूर्वी दिल्ली का बोर्ड
जैसा कि दिल्ली के पिछले चुनाव में वर्तमान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी वादों में दिल्ली की जनता को वादा किया था कि दिल्ली की जनता को रोजाना लगभग 700 लीटर जल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा जिसका कोई बिल नहीं आएगा लेकिन जब प्रथम झलक हिंदी समाचार पत्र के पास दिल्ली के रहने वाले कई लोगों की पानी बिल से जुड़ी समस्या जिसमें पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है ऐसी ही पानी के बिल से जुड़ी समस्या से जूझ रहे पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी क्षेत्र के 18 बटा 64 में रहने वाले अमर सिंह ने प्रथम झलक हिंदी समाचार पत्र को लिखित तौर पर शिकायत दी जिसमें उन्होंने यह बताया कि पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है और हमारे यहां जल बोर्ड का कोई मीटर भी नहीं लगा हुआ उसके बावजूद भी हमारा बिल जो 1 जुलाई से 16 सितंबर 2019 तक का ₹809 भेज दिया जो कि बिल मोहनलाल के नाम से है जबकि 18/64 मे रह रहे अमर सिंह और उनकी फैमिली फैमिली कई सालों से यहां पर किराए पर रह रही हैं प्रथम झलक हिंदी समाचार पत्र जल विभाग से जुड़े सभी अधिकारी व दिल्ली सरकार में बैठे माननीय नेताओं से पूछना चाहते हैं कि जब किसी के घर में पानी का कोई मीटर ही नहीं है तो फिर पानी का बिल किस उद्देश्य से भेजा जा रहा है ऐसी कई शिकायतें प्रथम झलक हिंदी समाचार पत्र को मिली है देखते हैं इस खबर के बाद क्या कार्रवाई होती है
केजरीवाल को झुठलाता दिल्ली जल बोर्ड