25 25 हजार के इनामी मुजरिम गिरफ्तार



गिरफ्तार दोनों पर घोषित था 25-25 हजार रुपयों का इनाम







बीते रविवार को " alt="" aria-hidden="true" />गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा दो वांछित अपराधी गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय नोएडा द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत थाना फेस-3, नोएडा की पुलिस द्वारा दिनांक 24.11.2019 को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अपराधी उपेन्द्र सिंह पुत्र साहब दयाल निवासी चोटपुर कालोनी नियर एसएस पब्लिक स्कूल के पास थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर व रामचन्द्र महतो पुत्र नकछेदी महतो निवासी चोटपुर कालोनी नियर एसएस पब्लिक स्कूल के पास थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 544/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी है ।  जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।  गिरफ्तारी व बरामदगी का विस्तृत विवरण निम्नवत हैं ।


पकड़े गए अभियुक्तों का विवरणः-
1. उपेन्द्र सिंह पुत्र साहब दयाल निवासी चोटपुर कालोनी नियर एसएस पब्लिक स्कूल के पास थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर मूल निवासी गांव अमरथा थाना गौण्डारी जिला रोहताश बिहार
2. रामचन्द्र महतो पुत्र नकछेदी महतो निवासी चोटपुर कालोनी नियर एसएस पब्लिक स्कूल के पास थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर मूल निवासी गांव परसाद थाना मधेपुरा जिला मधुबनी बिहार 


गौतम बुध नगर नोएडा प्रशासन द्वारा नियुक्ति गई पुलिस की टीम का विवरण
• उ.नि. श्री वरुण पवांर
• उ.नि. श्री अरुण कुमार  वर्मा 
• उ.नि. श्री धर्मेन्द्र सिंह
• है0का0 178 दिनेश शर्मा 
• का0 2354 अनिल 
• का0 2633 खेवेन्द्र सिहं
• का0 2365 रवि सहरावत,थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर